SARS-CoV-2 के नए UK वैरियंट के देश में कम से कम बीस लोगों को संक्रमित करने की पुष्टि हुई है। यानी भारत भी उन देशों में शामिल हो गया है, जहां नए स्ट्रेन के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा डेनमार्क, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, इटली, फ्रांस, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, स्पेन, कनाडा, जर्मनी, लेबनान, जापान और सिंगापुर में भी यूके वाला स्ट्रेन मिला है। भारत में अबतक जो केस मिले हैं, उनके तीन सैंपल बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे में पॉजिटिव पाए गए। यूपी में भी म्यूटंट स्ट्रेन का पहला केस कन्फर्म हो चुका है। यूके से लौटी मेरठ की दो साल की बच्ची नए स्ट्रेन से संक्रमित है। हालांकि उसके माता-पिता को पुराने वैरियंट से संक्रमण का पता चला है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34RcwtN
No comments:
Post a Comment