Wednesday, April 27, 2022

गरीब मुस्लिम लड़के पैसे लेकर फेंकते हैं पत्थर? दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी नेताओं का जवाब सुनें

भोपाल : दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। नीमच दौरे पर गए दिग्विजय सिंह अपने नए बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। खरगोन दंगे को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर, उनसे पत्थर फिंकवाती (bjp hiring poor muslim as stone pelters) है। उनसे जब इसके बारे में सबूत की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी शिकायत आई है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी (mp ministers slams digvijaya singh) ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Gwalior News : एमएलबी कॉलेज में गुंडागर्दी, सीनियर छात्र पर जूनियरों ने चाकू से क्लास रूम में किया हमला

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि दंगों के बीच कांग्रेस ने अमन, चैन और शांति की अपील की है। मैं बोलता हूं तो झूठा केस लग जाता है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि बीजेपी गरीम मुस्लिम लड़कों को बीजेपी पैसा देकर पत्थर फिंकवाती है। इसके फैक्ट्स मेरे पास नहीं आए हैं। मैं उसकी जांच कर रहा हूं इसलिए मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं। इसे लेकर मेरी पीआईएल लग हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगे को रोकने के लिए कौन-कौन से निर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे सरकारें नहीं कर रही हैं। #DigvijaySingh #PoorMuslim #BjpLeaders #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/GmFDa0i

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...