Tuesday, April 26, 2022

Tej Pratap In Rabri Residence : देर रात मां राबड़ी के पास पहुंचे तेज प्रताप, क्या 10 सर्कुलर रोड शिफ्ट होंगे लालू के लाल?

पटना: तेजप्रताप यादव मंगलवार की देर रात राबड़ी आवास पहुंचे। अपनी मां राबड़ी देवी समेत घर में मौजूद सभी सदस्यों से मुलाकात की। काफी देर तक राबड़ी देवी से बात की। मुलाकात करने के बाद तेज प्रताप यादव अपने घर लौट गए। इसके बाद तेजप्रताप फिर अपनी मां राबड़ी देवी के घर पर पहुंचे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अब 10 सर्कुलर रोड शिफ्ट होंगे। जानकारी के अनुसार, रात में तेज प्रताप यादव अपनी मां के पास ही रहे। तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है। बताया जाता है कि कई मुद्दों पर तेज प्रताप ने अपनी मां और तेजस्वी से बात की।

बता दें कि राबड़ी आवास में रामराज यादव को नंगा कर पिटाई करने के आरोपों पर तेज प्रताप यादव ने सोमवार को इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। मगर अगले दिन मंगलवार को इस्तीफे की बजाय यात्रा की बात करते नजर आए। खबर है कि तेज प्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। साथ ही पटना आवास में जनता दरबार भी लगाएंगे।

दरअसल, युवा आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप पर आरोप लगाया था कि दावत-ए-इफ्तार के दिन उसे राबड़ी आवास के एक कमरे में बंद करके नंगा कर पीटा गया था। इस घटना के बाद रामराज ने सोमवार को पटना आरजेडी दफ्तर जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप दिए। कैमरे पर उन्होंने सारी बातें बताई थी। जिसके बाद तेजप्रताप ने कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। देर शाम तेज प्रताप ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वे अब पार्टी से इस्तीफा देंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/eWT6X7G

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...