Wednesday, April 27, 2022

Corona News Update: फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, दिल्ली के बाद मुंबई में भी बढ़ने लगे केस

देश में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के लगभग 3000 नए केस सामने आए हैं। ये लगातार आठवां दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अगर मंगलवार से तुलना की जाए तो ये 444 केस ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2927 नए मरीज मिले, इस दौरान 32 मरीजों की मौत हो गई। 2252 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 16,297 तक पहुंच गई है।

दिल्ली में फिर 1000 से ज्यादा मामले
इस बीच सबसे ज्यादा टेंशन दे रही है राजधानी दिल्ली। जहां लगातार कई दिनों से 1000 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। मंगलवार को राजधानी में 1,204 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत रही।

मुंबई के लिए भी संभलने का इशारा
उधर मुंबई ने भी टेंशन बढ़ा दी है। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं।मुंबई में पिछले दो दिन में कोरोना केस की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। रविवार को शहर में 45 मामले दर्ज किए गए थे।

क्या है देश में वैक्सीनेशन की स्थिति?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि देश की 86 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 188 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 18-59 आयुवर्ग के लोगों को भी पिकॉशन डोज तेजी से लगाए जा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/DkPhrfO

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...