Saturday, April 23, 2022

MP News : ओरछा में पुलिस का स्पेशल डॉग चोरी, स्कॉर्पियो में डालकर ले गए बदमाश

निवाड़ी : मध्य प्रदेश के निवाडी जिला के ओरछा में अज्ञात लोगों ने पुलिस विभाग के डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का डॉग ही गायब कर दिया। डॉग चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का यह खास डॉग ओरछा की पर्यटक धर्मशाला में ही रहता था और इसकी रिर्पोटिंग ओरछा कंट्रोल रूम को थी। इस मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आरक्षक डॉग मास्टर जमना प्रसाद ने ओरछा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह डॉग हेडलर के पद पर पदस्थ है। 19 तारीख की रात करीब 11.30 बजे डॉग को रस्सी खोलकर वहीं घुमा रहा था। इसी दौरान वहां से बारात निकल रही थी, जिसमें डीजे और पटाखे भी जलाए गए। पटाखों की आवाज सुनकर डॉग घबरा गया और वहां से भाग गया। तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जो पता चला कि 4 अज्ञात लोग आए और डॉग को कार में अपने साथ ले गए।

डॉग के गुम होने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने भी सीसीटीवी देखा, जिसमें कुछ लोग डॉग को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Ie8xrdt

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...