भोपाल : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल को आज उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम विदाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं होंगे। उनके अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से सीएम शिवराज की प्रतिनिधि के रूप में रामखेलावन पटेल भाग लेंगे।
भोपाल में सीएम शिवराज ने कहा कि वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया जायेगा। परिवार के सदस्यों से चर्चा करके एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। साथ ही उनकी प्रतिमा उपयुक्त स्थान पर लगाई जायेगी और किसी संस्थान का नाम उनके नाम पर किया जायेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने असाधारण शौर्य का प्रदर्शन किया। जम्मू में दो आंतकवादियों को मार गिराया और फिर लड़ते-लड़ते अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/zIEukAL
No comments:
Post a Comment