Saturday, April 23, 2022

नवनीत राणा के हनुमान चालीसा से इतना क्‍यों घबरा गए उद्धव? शिवसैनिकों ने घेरा सांसद का फ्लैट

मुंबई: बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। राणा दंपती ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान कर रखा है। इसके मद्देनजर मातोश्री के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। मुंबई स्थित सांसद-विधायक के फ्लैट के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा है। रवि राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते।CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी।'

वहीं, नवनीत राणा ने कहा कि 'हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।' शिवसेना की तरफ से दोनों को 'सबक सिखाने ' की धमकी दी गई है। 'मातोश्री' के बाहर मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि 'हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/plnuwki

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...