बारां। राजस्थान की बारां जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने इस सभा में बारां जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को मंदबुद्वा बोल दिया। फिर क्या था, कांग्रेस के विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक निर्मला सहरिया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने तत्काल सांसद को टोका। बोला आप एक आईएएस और कलेक्टर से इस तरह के शब्द नहीं बोल सकते। आप सम्मानीय हैं और सम्मानीय की तरह रहें। कांग्रेस जिला परिषद के सदस्यों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया।
इधर, माहौल को अपने पक्ष में देखकर कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने सांसद दुष्यंत सिंह को सबसे के सामने ही कह दिया आप इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते। सांसद और कलेक्टर के बीच बैठक की अध्यक्षता कर रही राजस्थान के खनन मंत्री की पत्नी और बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया भी बैठी हुई थीं।
हंगामें की भेंट चढ़ी बैठक के बाद जब सांसद दुष्यंत सिंह बाहर आए, उनसे मीडिया ने पूछा तो उनका तर्क था कि भगवान बुद्वा की तरह कलेक्टर बैठे हुए थे। इसलिए उन्हें बुद्वा बोला हैं, जिले की ग्रामीण जनता भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रही हैं। नरेगा में रोजगार लोगों को नहीं मिल रहा हैं। परवन सिंचाई परियोजना से 900 गांवों को सरकार वंचित कर रही हैं। इस तरह के आरोप सांसद दुष्यंत ने सरकार और प्रशासन पर लगाए। बैठक में पूर्व मंत्री छबडा बीजेपी के विधायक प्रतापसिंह सिंघवी भी मौजूद थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/DGTc0QU
No comments:
Post a Comment