अजमेर : अमन और चैन का पैगाम देने वाले अजमेर में गुरुवार मध्यरात्रि के बाद मामूली सी बात को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करते हुए उनकी बाइक को आग लगा दी। साथ ही दो बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पुलिस ने माहौल बिगड़ने से पहले हालात को संभालते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं घायलों का उपचार करवाया।
अजमेर उत्तर वृताधिकारी छवि शर्मा ने बताया कि उन्हें रात्रि में लगभग 1 बजे घुघरा गांव में दो पक्ष के लोगों के झगड़े की सूचना मिली। जिस पर उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके से झगड़ा कर रहे घुघरा गांव के रहने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके द्वारा जलाई गई और तोड़ी गई बाइक को भी जब्त कर लिया। घायलों का भी जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाकर मेडिकल करवाया।
डीएसपी शर्मा ने कहा कि पीड़ित पक्ष के 9 लोगों के साथ मारपीट हुई है, उनमें से पांच के चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा कि चाय पीने के दौरान किसी बात पर हुई आपस की गाली गलौज के कारण झगड़ा हुआ था। किशनगढ़ के चमड़ाघर निवासी साहिल मोहम्मद की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/a6mpehZ
No comments:
Post a Comment