Thursday, April 28, 2022

Mayawati vs Akhilesh Yadav: मैं खुद चाहता था वो प्रधानमंत्री बनें...मायावती के बयान पर अखिलेश का पलटवार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सीएम और पीएम बनने का सपना तो देख सकती हूं, पर राष्ट्रपति बनने का नहीं। अखिलेश ने कहा कि वो खुद भी बसपा प्रमुख मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अगर 2019 चुनाव के दौरान बना गठबंधन (सपा-बसपा) कायम रहता तो बहुजन समाज के लोग भी देखते कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनता है।

दरअसल, मायावती ने गुरुवार को सपा पर ये कहते हुए हमला किया था कि वो उन्हें राष्ट्रपति बनवाना चाहती है ताकि यूपी में सीएम पद के लिए उनका रास्ता साफ हो जाए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/TzOIwMS

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...