Friday, April 29, 2022

Taj Mahal में संत को ब्रह्मदंड के साथ एंट्री से रोका गया, बवाल हो गया, अब बनाया 5 मई का बड़ा पालान

आगरा : अयोध्या के एक संत हैं - आचार्य परमहंस दास (Paramhans Acharya)। 26 अप्रैल को वो आगरा पहुंचे। आगरा पहुंचे तो ताजमहल देखने भी पहुंचे। लेकिन ताज के गेट पर ही सिक्योरिटी की खातिर तैनात CISF ने उन्हें रोक दिया। वजह- परमहंस दास के हाथ में ब्रह्मदंड था और ऐसी किसी भी चीज के साथ ताजमहल में दाखिल होना मना है। लिहाजा नियमानुसार CISF ने उन्हें एंट्री देने में असमर्थता जता दी। ये भी कहा कि- संत जी, आप चाहें तो ब्रह्मदंड को यहीं छोड़ दीजिए। अंदर जाकर ताज का दीदार करिए और वापस आते वक्त ब्रह्मदंड ले लीजिए। ब्रह्मदंड को लॉकर में रखवाने की भी व्यवस्था की गई। लेकिन परमहंस दास नहीं माने और नाराज होकर वापस लौट लिए। इसी के बाद से बवाल हो गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/vf6Gg2I

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...