Wednesday, April 27, 2022

IAS Ram Prakash Transfer: 30 महीने में 5वीं बार तबादला हुआ तो आईएएस राम प्रकाश हुए नाराज

गहलोत सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों से कई अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं तो कई इससे खफा हैं. सरकार ने बीती रात 239 आरएएस और 1 आईएएस का तबादला किया था. इस तबादला सूची में आईएएस रामप्रकाश (IAS Ram Prakash) का 3 साल में 5वीं बार तबादला हुआ तो उनका दर्द बाहर आ गया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस दर्द को साझा किया.हाल ही में 14 अप्रैल को राज्य सरकार ने 69 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। सोमवार रात को 3 आईएएस के ट्रांसफर की एक और सूची जारी की। इस सूची में युवा आईएस रामप्रकाश का नाम भी शामिल है। रामप्रकाश का 30 महीने की नौकरी में पांचवी बार तबादला हुआ है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/BDcNK8b

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...