Tuesday, April 26, 2022

'बकवास' वाली बात पर घिरे कमलनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की

भोपाल : एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath new controversy) ने दो दिन पहले एक इंटरव्यू में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर कहा था कि हम वहां बकवास सुनने जाएं। इसे लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को इस मुद्दे पर घेर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharama letter to speaker) ने कहा कि यह अशोभनीय टिप्पणी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाया है।

ग्वालियर में लव जिहाद के आरोपी इमरान के आलीशान घर को किया गया जमींदोज, देखें

वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश की लोकसभा के अंदर विधानसभा के अंदर जो कार्यवाही होती है। इस कार्यवाही में नीति निर्धारण के साथ हर योजनाएं बनती हैं। विकास से लेकर गरीब कल्याण तक की योजनाएं सरकार बनाती है। उन पर चर्चा लोकतंत्र संसदीय प्रक्रियाओं के तहत होती है। क्या वह सब देश के अंदर बकवास है? उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं, एक शब्द भी असंसदीय होता है तो वह संसद की मर्यादा के खिलाफ होता है। माननीय लोकसभा अध्यक्ष, माननीय विधानसभा अध्यक्ष उस शब्द को कार्यवाही से विलोपित कर देते हैं।

भोपाल में तेज स्कूटी चलाने पर विवाद, रिटायर्ड आर्मी मैन ने बंदूक से की फायरिंग, छह से ज्यादा लोगों को लगी गोली

उन्होंने कहा कि उस सदन में उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है। वीडी शर्मा ने कहा कि संपूर्ण संसदीय प्रक्रिया को बकवास कहना संसदीय लोकतांत्रिक परंपरा और मर्यादा का उल्लंघन है। विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहकर आपने विधानसभा का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इसमें अनुच्छेद 194 संसदीय प्रक्रिया के तहत कदाचरण के नियम विधानसभा में हैं। 264,265 के तहत मैंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर कमलनाथ को जवाब देना चाहिए। #KamalnathControversy #VDSharmaOnKamalnath #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/E68Ai7N

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...