Friday, April 29, 2022

Bhagalpur News : कैसे आंधी-बारिश में गिर गया 1710 करोड़ की लागत से बन रहा पुल, मौके पर पहुंचे अधिकारी, देखिए VIDEO

रूपेश झा, भागलपुर : बिहार के भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर गिरने (Bhagalpur Bridge Structure Collapse) से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से पुल का स्ट्रक्चर गिर गया। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह के जान-माल की सूचना नहीं है। हालांकि, जिस तरह से पुल का हिस्सा गिरा उससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

नीतीश कुमार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा नदी पर बन रहा अगवानी-सुल्तानगंज पुल करीब 1710 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा। इस पुल की लंबाई तकरीबन 3.160 किलोमीटर बताई जा रही। पुल का हिस्सा गिरने से करोड़ों रुपये के नुकसान की बातें कही जा रही। स्थानीय लोगों की मानें तो पुल का स्ट्रक्चर गिरने से कई लोग हादसे का शिकार हो सकते थे। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचने लगे। वहीं जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/xmS23Ow

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...