नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के हवाले से एक ये कथित दावा सामने आया था कि केरल सरकार के कुछ अधिकारी और वहां के शिक्षा मंत्रालय के लोग दिल्ली आए थे ताकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का मॉडल देख सकें। इधर केरल सरकार ने कहा- शिक्षा मंत्री दिल्ली गए ही नहीं। विवाद छिड़ गया। अब आप नेता आतिशी ने कहा है कि अपने फैक्ट दुरुस्त रखे केरल सरकार। आतिशी ने कहा- “हमने नहीं कहा कि केरल के सरकारी अधिकारी दिल्ली आए थे। हमने कहा था कि केरल से CBSE के अधिकारी दिल्ली आए थे।”
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/q6ZVwvs
No comments:
Post a Comment