Saturday, April 30, 2022

Bhopal Road Submerged Ten Feet : दो महीने पहले बनी थी सड़क, अचानक से 10 फीट धंसी, मचा बवाल

दीपक द्विवेदी, भोपाल : राजधानी भोपाल की सड़कों की वजह से हमेशा सरकार की किरकिरी होती है। भोपाल के चूना भट्टी (Bhopal chuna bhatti road submerged) इलाके में प्रशासन की पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है। चूना भट्टी चौराहे (chuna bhatti crossing road submerged) पर नई बनाई गई सड़क में करीब 10 फीट गड्ढा हो गया है। अचानक से सड़क धंस गई है। रहवासियों ने वीडियो बनाकर प्रशासन को अवगत कराया है। बताया जा रहा है कि निर्माण कंपनी की तरफ कराए गए घटिया काम की वजह से ऐसा हुआ है। घटना में जनहानि नहीं हुई है। खबर सामने आते ही निर्माण कंपनी के लोग गड्ढा भरने पहुंच गए।

ग्वालियर में छत से दो लोगों ने की दनादन फायरिंग, महिला को लगी गोली, डराने के लिए बच्चे का अपहरण किया

दरअसल , चूना भट्टी चौराहा भोपाल के व्यस्तम इलाकों में से एक है। यह चौराहा शाहपुरा की ओर जाने वाली सड़क को जोड़ती है। शनिवार की रात 8 बजे सड़क धंस गई और करीब 10 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है। करीब 30 फीट तक सड़क पर दरार पड़ गई है। करीब 2 महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। सड़क कैसे धंस गई, यह तो जांच का विषेय है लेकिन प्रशासन की कलई खुल गई है।

खरगोन में दंगाइयों ने जलाया घर, महिला ने वीडियो बनाकर मांगी मदद तो सीएम के निर्देश पर मिला फ्लैट

मरम्मत के लिए पहुंची मजदूरों की टीम
वहीं, गड्ढा होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद मजदूरों की टीम मौके पहुंची और गड्ढा भरने का काम शुरू कर दिया। साथ ही चूना भट्टी पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और बैरकेडिंग कर रास्ते को रोका गया है। #SuddenPotholeInBhopalRoad #BhopalRoadSubmergedSudden #ChunaBhattiRoadSubmerged




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/WVf0rvS

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...