Thursday, April 28, 2022

प्रेमी की डूब रही थी सपनों की नैया, शादी कर MBA प्रेमिका बनी खेवैया

बोकारो : जिला परिषद चुनाव ( Bokaro Zila Parishad ) में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे एक निवर्तमान जिला परिषद सदस्य की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब उनकी सीट आरक्षित हो गई। ऐसे में इस बाधा को दूर करने के लिए रास्ता निकाला और आनन-फानन में उसने शादी कर ली। जानकारी के अनुसार, बोकारो के नावाडीह प्रखंड ( Jharkhand Panchayat Chunav 2022 ) के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो ने अपनी ही पंचायत गोनियाटो की रहने वाली कुमारी खुशबू से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि खुशबू से उनका लंबे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब पत्नी बन प्रेमिका खुशबू कुमारी पति की नैया पार लगाने की कोशिश करेंगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/D1LxSq7

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...