Friday, April 29, 2022

21 KM दौड़कर Meeting में पहुंचे DIG Vivek Raj Singh, Video Viral होते ही Social Media पर छाए

छतरपुर : एमपी में छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह (DIG Vivek Raj Singh running for meeting) हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ महीने पहले तक सोशल मीडिया (ips vivek raj singh running 21 km) पर वजन घटाने को लेकर उनकी चर्चा थी। दो दिन से सोशल मीडिया पर उनका दौड़ते हुए एक वीडियो वायरल है। विभागीय मीटिंग में शामिल होने के लिए वह दौड़ते हुए जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बुधवार सुबह की है, जब डीआईजी ने मीटिंग में शामिल होने के लिए करीब ढाई घंटे की दौड़ लगाई है।

नौ खूंखार कुत्ते, CCTV कैमरा, गार्ड, ग्रीन नेट... दुनिया के सबसे महंगे आम के बगीचे में सख्त पहरा, देखें तस्वीरें

दरअसल, छतरपुर रेंज डीआईजी विवेक राज सिंह अपनी फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। छतरपुर के आसपास उन्हें कई बार साइकिल चलाते और दौड़ते हुए देखा गया है। जिम जाते हुए तो उन्हें हमेशा देखा जाता है। इस बार पन्ना में जब वह विभागीय मीटिंग के लिए जा रहे थे, तब बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतर गए। इसके बाद वह दौड़ लगाते हुए अपनी मीटिंग में पहुंचे। 2 घंटे 37 मिनट में उन्होंने 21 किमी का सफर दौड़ते हुए पूरा किया है। #IPSVivekRajSingh #VivekRajSinghViralVideo #IPSVivekRajSinghRunning




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/hmMSPfr

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...