Monday, April 25, 2022

ग्वालियर में लव जिहाद के आरोपी इमरान के आलीशान घर को किया गया जमींदोज, देखें

ग्वालियर : एमपी के ग्वालियर में हाल के दिनों में लव जिहाद (Love Jihad accused Imran luxurious house) का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी इमरान को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। इमरान ने शादी के बाद पीड़िता का गैंगरेप करवाया था। इस मामले में डबरा प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने इस मामले के मुख्य आरोपी इमरान के घर को जमींदोज (Love Jihad accused Imran house demolished) करने की कार्रवाई की है। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

भोपाल में तेज स्कूटी चलाने पर विवाद, रिटायर्ड आर्मी मैन ने बंदूक से की फायरिंग, छह से ज्यादा लोगों को लगी गोली

दरअसल, डबरा में मदरसे के पास रहने वाले इमरान खान ने खुद का नाम राजू जाटव बताते हुए एक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे तरह-तरह से यातनाएं दी। उसका धर्मांतरण कराया और दो बार गर्भपात करवाया। इतना ही नहीं इमरान ने अपने भाइयों और अन्य लोगों से युवती का दुष्कर्म कराया। इस मामले में डबरा थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली है।

MP Petrol Diesel Price : 21 दिन से है पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ब्रेक, बालाघाट में सबसे ज्यादा रेट

प्रशासन के अमले ने इमरान खान के घर में लगे खिड़की दरवाजों को तोड़-तोड़कर बाहर निकाला और छत समेत दीवारों को जमींदोज करने की कार्रवाई की। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान का मकान अवैध रूप से बना हुआ था। इससे संबंधित एक नोटिस भी इमरान खान के परिवार को जारी किया गया है और विधिवत तरीके से इनके मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।#GwaliorLoveJihadCase #AccusedImranHouseDemolish #ImranFakeLove




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/nUOlPSA

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...