Sunday, October 31, 2021

सब्यसाची मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम, विज्ञापन नहीं हटाने पर केस दर्ज होगा

दतिया
डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद जारी है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के दौरे पर हैं। सब्यसाची मुखर्जी के विज्ञापन पर उन्होंने घोर आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है।

Raigaon Assembly Seat : अब फैसले की घड़ी, रैगांव की रेस में बीजेपी की प्रतिमा पर भारी पड़ रहीं कल्पना?

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती का स्वरूप है। हमारी संस्कृति में बहुत ही सम्मानित आभूषण है, हम सब इसका आदर करते है। सब्यसाची की तरफ से बुधवार को उनके नए आभूषण विज्ञापन में मंगलसूत्र का विज्ञापन नग्नतापूर्ण है। विज्ञापन घोर आपत्तिजनक है, यदि इस विज्ञापन को हटाया नहीं गया तो कठोर कार्रवाई होगी।

एकतरफा प्यार में पागल आशिक की हरकत, युवती के घर में घुसकर उसकी मां और युवक को मारी गोली, फरार

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से डिजाइनर सब्यसाजी मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। साथ ही अलग से पुलिस भेजी जाएगी। अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें। उसके बाद हमें भी समझ में आएगा कि वह मर्द के बच्चे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Y1MtA1

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...