आकाश कुमार, औरंगाबाद
बिहार के औरंगाबाद में 91 वर्षीय बुजुर्ग ने पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है। इलाके के पिछड़ेपन और विकास के मुद्दे पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। प्रखंड मुख्यालय देव के भवानीपुर पंचायत स्थित बेलसरा गांव के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह का इस उम्र में जुनून देखने लायक है। उन्होंने वार्ड प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन के बाद अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज की तारीख में जो भी जनप्रतिनिधि चुना जाता है, इलाके का विकास कम और अपना विकास ज्यादा करता है। यही वजह है कि उन्होंने अपने पंचायत के तेजी से विकास का संकल्प लिया और नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने को बेताब हैं। गांव के लोग भी उनके समर्थन में आते नजर आ रहे हैं। उनके मुताबिक, अनिरुद्ध सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं, इससे पहले इनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा। लिहाजा ग्रामीण भी वैसा ही प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो इनके इलाके का तेजी से विकास कर सके।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mshOFz
No comments:
Post a Comment