छपरा
बिहार की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने पटना के जक्कनपुर थाने में इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद शर्मा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति हासिल करने के आरोप में ये कार्रवाई की गई। कमलेश शर्मा, सारण जिले के मकेर इलाके के रहने वाले हैं। जांच टीम पटना के श्रेया अपार्टमेंट, जक्कनपुर थाना कार्यालय सहित मकेर स्थित पैतृक घर पर भी छापेमारी में जुटी है।
छापेमारी की ये तस्वीरें छपरा के मकेर इलाके में स्थिति कमलेश शर्मा के घर की हैं। उन पर बिहार पुलिस में रहते उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वो जक्कनपुर थाने से पहले बख्तियारपुर थाने में पोस्टेड थे। आर्थिक अपराध शाखा ने आर्थिक अपराध केस संख्या 22/2021 में कोर्ट से तलाशी का वारंट हासिल करने के बाद छापेमारी में जुटी हुई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31a9G4d
No comments:
Post a Comment