प्रतापगढ़
राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है। धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं यहां सुबह से ही मतदाता वोटिंग सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे। मतदान को लेकर विभिन्न पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर तैनात होते हुए मतदान प्रक्रिया करवा रहे हैं । वहीं चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा मतदान करने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही अंदर जाने दिया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रामचंद्र खटीक, पुलिस उप अधीक्षक अरविंद विश्नोई, तहसीलदार शांतिलाल जैन सहित पुलिस प्रशासन का बेड़ा क्षेत्र में मतदान की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं मतदान को लेकर विभिन्न पार्टियों व मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है । जहां सवेरे से सर्दी का असर होने चलते मतदान के लिए लोग देरी से मतदान केंद्रो पर पहुंचे। वहीं अब लंबी कतारें देखी जा रही है । चुनाव को लेकर इस बार यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही ।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CuQkEO
No comments:
Post a Comment