अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में तो इन दिनों कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) लगभग स्थिर है। लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी कर दी। पिछले सप्ताह भी दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में हर रोज आग लगी थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 109.34 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pQpFP9
No comments:
Post a Comment