Sunday, October 31, 2021

बच्ची के गले पर रखा चाकू, दिन-दहाड़े परिवार को लूटा

बच्ची के गले पर चाकू रखकर दिन-दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम... चाकू की नोक पर 1 घंटे बंधक बनाए रखा... सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश लुटेरा। राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि शहर की तंग गलियों में स्थित एक मकान में दिनदहाड़े एक बदमाश ने एक घर मे घुसकर मासूम बच्ची के गले पर चाकू रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

जैसा कि सीसीटीवी कैमरे में नजर आता है बदमाश दोपहर 1:00 बजे के करीब दिनदहाड़े बेखौफ अंदाज से वारदात को अंजाम देने घर में घुसा था। बड़े इत्मीनान से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता है और घर के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर घर में घुस जाता है।

जब यह बदमाश घर में घुसा तो उस समय एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची उसकी मां और दादी घर में दीपावली की सफाई कर रहे थे इतने में बदमाश घर में आया और बच्ची चाकू रखकर घरवालों से बोला कि मुझे सोना चाहिए।

जिस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास सोना नहीं है उसने कहा कि तुम्हारे कानों में पहने हुए सोने की ज्वैलरी उतार के मुझे दो, नहीं तो मैं इस बच्ची को नुकसान पहुंचा दूंगा। घबराकर महिलाओं ने अपने कानों में पहने जेवर उतारकर बदमाश के हाथ में दे दिए।

लेकिन बच्ची की दादी ने एक कान का जेवर उतारकर नहीं दिया उसने कहा पहले बच्ची को मुझे सौंप दो फिर बाद में आपको यह दे दूंगी। जिस पर बदमाश ने ऊपर वाले खाकर कहा कि मैं छोड़ दूंगा। जिसके बाद महिला ने अपने सारे जेवर उतार कर दे दिए। इस घटना में जिस बच्ची के गले पर चाकू रखा गया उसने बताया कि मैं इतना डर गई थी कि मैंने उसे कहा कि मेरी अंगूठी ले लो लेकिन मेरी मां और दादी और मुझे छोड़ दो।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाश की तलाश में जुटी है। थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो परिवार के लोग इतने डर गए थे कि वह कुछ बता ही नहीं रहती। घटना के करीब 3 घंटे बाद इस परिवार का मुखिया पंकज भंसाली जब घर आया तब उन्होंने बताया कि घर में किस तरह बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि जल्द बदमाश पुलिस के शिकंजे में होगा।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यालय में बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली थी पुलिस उस चोरी की वारदात को भी नहीं खोल पाई थी कि इस दौरान शहर में दिनदहाड़े इस तरह की लूट की घटना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Bxaj4z

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...