संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक ड्राइवर पर अज्ञात हमलवारों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आक्रोशित ड्राइवर और व्यवसाइयों ने अहियापुर में सड़क जाम कर हंगामा कर दिया। नाराज लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। मामला अहियापुर थाना इलाके में बाजार समिति के पास देर रात का है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब से ट्रक लेकर लौटे एक ड्राइवर को लुटेरों ने घेर कर लूटपाट की। विरोध करने पर चाकू मार कर घायल कर दिया। ट्रक ड्राइवर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित बाजार समिति के व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम के कारण मुजफ्फरपुर दरभंगा एनएच-57 पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। आक्रोशित व्यवसाइयों ने पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CyOans
No comments:
Post a Comment