PM Modi With World Leaders At G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्वीरें आने शुरू हुईं तो ग्लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्रों... दुनिया के ताकतवर नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले। ये फोटोज अब वायरल हैं। उनकी तुलना मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के G20 सम्मेलनों से आ चुकीं तस्वीरों से हो रही है। मनमोहन जहां बेहद धीर-गंभीर अंदाज में विदेशी नेताओं से मिलते थे, मोदी का अपना व्यक्तित्व है। सोशल मीडिया पर इन दो नेताओं के ग्लोबल इम्पैक्ट पर चर्चा चल पड़ी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nIMzWf
No comments:
Post a Comment