बेगूसराय: शहर के मुख्य बाजार में भीड़-भाड़ वाली इलाके में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि करीब एक घंटे तक मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के मेन मार्केट की है । बताया जा रहा है कि जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो शो रूम के लिए रखे दो जेनरेटर रूम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा वहां पर मौजूद दो जेनरेटर ,कई बाइक एवं साइकिल सहित अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। तत्काल स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फिर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई । मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में तकरीबन 8 से 10 लाख के सामानों के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है । बताया जा रहा है कि अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nJfsS1
No comments:
Post a Comment