
from आज तक https://ift.tt/37p6wre
पंचकुला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ई-वेस्ट को इकट्ठा करने के लिये अनोखा तरीका अपनाया है। प्रशासन ने ई-वेस्ट के बदले कुछ इस्तेमाल की जा सकतने वाली वस्तुओं को देने की योजना बनाई है। इसके लिये कॉर्पोरेशन ई-वेस्ट लाने पर लोगों को ईयरफोन या कंप्यूटर जैसी वस्तुएं देगा। यह फैसला स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिये लिया गया है। स्थानीय लोग भी इस योजना को समर्थन दे रहे हैं। पंचकुला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के एक्जेक्यूटिव कमिश्नर जरनैल सिंह ने कहा, 'ई-वेस्ट इकट्ठा करने के लिये हमने 2 कलेक्शन सेंटर तैयार किया है। इसे स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।'
एक नए अध्ययन में पता चला है कि जो बच्चे ज्यादा मोटे होते हैं उनकी दिमाग की प्री-फ्रॉन्टल कॉर्टेक्स सामान्य बच्चों की तुलना में पतली होती है। माना जा रहा है कि प्री-फ्रॉन्टल कॉर्टेक्स पतली होने के कारण ही इनकी कार्य स्मृति सामान्य बच्चों से कम होती है। वर्ष 2019 में नौ और दस साल के 3,190 बच्चों पर किये गए अध्ययन के आधार पर वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं।
महाराष्ट्र के पुणे में जन्म से सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित निखिल प्रसाद बाजी ने जजों की नियुक्ति वाली परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अगसे साल फरवरी में वे सिविल जज के पद पर नियुक्त किये जाएंगे। परीक्षा पास करने के बाद निखिल प्रसाद बाजी ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त की है।
Tech entrepreneur Jack Dorsey’s endorsement of Congressman Thomas Massie has spotlighted the Kentucky lawmaker’s independent and principled ...