
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, 53 वर्षीय एक मरीज को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना...
from आज तक https://ift.tt/2KLNv96
पंजाब के अमृतसर में महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब से लौटे 76 श्रद्धालु अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 480 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 33,610 मामले सामने आ गए हैं। अब तक 8373 लोग ठीक हो गए हैं और 1075 लोगों की मौत हो गई है।
रूस में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, देश में गुरुवार तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1 लाख पार कर गई थी और मरने वालों की संख्या 1,000 पार कर गई थी। इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने के दौरान भड़के निहंग वेषधारियों के गुस्से का शिकार बने और कुछ लोगों ने उनका हाथ तलवार से काटकर अलग कर दिया। हालांकि चंडीगढ़ पीजीआई में हरजीत सिंह का हाथ जुड़ भी चुका है और हरजीत सिंह को आज पीजीआई से छुट्टी दी गई और घर लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया
COVID-19 महामारी पर जागरूकता पैदा करने के लिए, चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन को विनाइल से बने स्टिकर से सजाया गया है। स्टिकर समाज में कोरोना योद्धा के योगदान को भी दर्शाते हैं। इस बीच, तमिलनाडु में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 2162 है, जिसमें अब तक 27 मौतें शामिल हैं।
मुंबई के जेजे अस्पताल ने 30 अप्रैल को देश के पहले COVID-19 स्मार्ट ओपीडी का उद्घाटन किया गया। स्मार्ट ओपीडी मेडिकल स्टाफ को मरीजों की संपर्क-जांच करने और स्वाब परीक्षण करने की अनुमति देगा। स्मार्ट ओपीडी बूथ डॉ। रंगनाथ झावर के दिमाग की उपज है और आईआईटी-बॉम्बे की टीम है। जेजे अस्पताल के अलावा, कई अन्य चिकित्सा सुविधाएं कथित तौर पर शीघ्र ही साइट पर स्मार्ट ओपीडी स्थापित करेंगी।
भुवनेश्वर में ऑटो ड्राइवरों का प्रदर्शन, लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान के एवज में मुआवज़ा मांग रहे हैं। लॉकडाउन में कोई काम न होने के कारण प्रदर्शन कर रहे ऑटो ड्राइवरों ने विशेष मुआवजे की मांग कर रहे थे। इन लोगों ने तख्तियों पर 'ऑटो ड्राइवर भी इंसान हैं, वह जी सकें इसलिये उनकी सहायता करें' लिखा था।
भुवनेश्वर में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में बायो-मेडिकल कचरा इकट्ठा करने वाले अपनी ज़िंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। यह लोग कोरोना COVID-19 बायो-मेडिकल कचरे को प्रयोगशालाओं और अस्पताल से इकट्ठा करते हैं और उसे सही प्रक्रिया अपनाते हुए नष्ट करते हैं। इन पर हर रोज़ 700 किलो बायो-मेडिकल कचरे को जलाने की ज़िम्मेदारी होती है।
इंदौर में कंप्यूटर बाबा ने महाराष्ट्र के पालघर और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में साधुओं की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोध के तौर पर जलते कोयले से भरे मिट्टी के बर्तन को सर पर रखा और पूजा की। उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की हत्या के एक दिन बाद उन्होंने प्रदर्शन किया। दो हफ्ते पहले महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और उनके ड्राइवर की लिंचिंग की गई।
हैदराबाद पुलिस ने एक साल की एक बच्ची मायरा के लिये बर्थडे केक लेकर उसके घर पहुंची। यह बच्ची के लिये एक सरप्राइज़ था। लॉकडाउन के कारण बच्ची अपने माता-पिता के पास अमेरिका नहीं पहुंच पाई। उसके माता-पिता ने पुलिस को फोन कर निवेदन किया और पुलिस बच्ची के जन्मदिन पर केक लेकर पहुंची और बर्थडे जिंगल भी गाया।
Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...