पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास में स्कूटर से टक्कर लगने के कारण 18 महीने के बच्चे की मौत हो गई। स्कूटर कथित रूप से 15 साल का किशोर चला रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि किशोर को पकड़ लिया गया है। फिलहाल उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, उन्हें बुधवार की रात करीब आठ बजकर पचास मिनट पर घटना की सूचना मिली। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किशोर को स्कूटर की चाबी कैसे मिली। स्कूटर मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Sm6NDP
No comments:
Post a Comment