Friday, November 30, 2018

बीएचयू प्रॉक्टर पर छात्रों को पीटने का आरोप, विडियो वायरल

2015, 2016 और 2017 के बैच की नर्सिंग छात्र-छात्राएं कोर्स को डिग्री को मान्यता दिलाने की मांग कर रही थीं। इसी मांग के लेकर छात्राएं धरने पर बैठ गईं। छात्राओं का आरोप है कि धरने के दौरान वहां प्रॉक्टर मौके पर पहुंची और उन्होंने छात्राओं को पीटा। इतना ही नहीं उन्हें खींच-खींचकर एक ओर किया। उनका यह विडियो वायरल होने के बाद छात्रों में प्रॉक्टर के खिलाफ गुस्सा और भड़क गया।




from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2FOB5xI

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...