
from आज तक http://bit.ly/2VjeXix
पश्चिम बंगाल में आगामी वक्त में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम मोदी अब खुद राज्य में बड़े अभियानों की कमान संभालने जा रहे हैं। बीजेपी के नेताओं ने जनवरी और फरवरी में पीएम मोदी की कई रैलियों को पश्चिम बंगाल में आयोजित कराने का निर्णय लिया है और इसके लिए पार्टी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
न्यायपालिका से जस्टिस की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को कितने बरसों तक सिर्फ इंतजार ही करना पड़ता है इससे जुड़े कुछ भयावह आंकड़े सामने आए हैं। इनसे पता लगा है कि देश की विभिन्न निचली अदालतों में करीब 140 केस तो ऐसे हैं जो 60 साल से ज्यादा से लंबित पड़े हैं।
ओडिशा के पिछड़े इलाके कालाहांडी में अनाथ बच्चों के लिए एक दंपती देवदूत बनकर सामने आया है। ये पति-पत्नी सड़क पर बेसहारा घूमने वाले बच्चों को अपने घर लेकर आते हैं और उनके पालन-पोषण का पूरा जिम्मा उठाते हैं। श्यामसुंदर और उनकी पत्नी कसूरी जशोदा आश्रम के नाम से अनाथालय चलाते हैं।
दरअसल, हीरे की खान में काम करने वाले मोतीलाल और रघुवीर प्रजापति ने दो महीने पहले एक बड़ा सा हीरा निकाला था। शुक्रवार को इस हीरे की नीलामी की गई, जिसमें उन्हें 2.55 करोड़ रुपये मिला। यूपी के झांसी के एक जूलर राहुल जैन और बीएसपी नेता चरण सिंह ने मिलकर पन्ना में आयोजित नीलामी में 6 लाख रुपये प्रति कैरट के हिसाब से बोली लगाई जो सबसे ज्यादा रही। पन्ना के हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि 42.9 कैरट के इस हीरे के बदले 2.55 करोड़ रुपये मिला। बोली लगाने वाले ने 20 प्रतिशत धनराशि जमा की है और बाकी का पैसा हीरा मिलने के एक महीने के अंदर वे जमा करेंगे।
26 दिसंबर को यूपी और दिल्ली के 16 ठिकानों पर छापेमारी के बाद एजेंसियों ने एक बार फिर पश्चिम यूपी में आतंक के राज खंगालने शुरू किए हैं। वेस्ट यूपी और दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर एजेंसी ने एक बार फिर अमरोहा और आसपास के हिस्सों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके आतंकी कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है।
अलीगढ़ में आवारा गोवंश को लेकर मची हायतौबा के बीच जिले के पुलिस कप्तान ने एक अनोखी पहल शुरू की है। एसएसपी अजय साहनी ने सभी सक्षम पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह कम से कम एक ऐसी गाय पालें, जो दुधारू ना हो और जिसे उसके मालिक ने आवारा छोड़ दिया हो। खुद एसएसपी ने एक ऐसी गाय अपने आवास पर पाली है। हालांकि उनके इस फैसले पर विवाद भी हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि पुलिस अधिकारी पुलिसिंग छोड़कर अब गाय पालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा तिरंगा फहराए जाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीना पार्क में आयोजित जनसभा में मौजूद लोगों से उनका मोबाइल निकालकर उसकी फ्लैश लाइट जलाते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करने को कहा।
साउथ कश्मीर के अनंतनाग सेक्टर के कोकरनाग की रहने वाली 12 साल की हनाया निसार ने हाल ही में साउथ कोरिया में हुई इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इससे पहले गोवा में हुए फेडरेशन नैशनल में भी हनाया ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। साल 2018 के अंतिम 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा कश्मीर की कराटे चैंपियन हनाया निसार की जमकर तारीफ की।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेता मुजफ्फर पर्रे के घर से चार AK-47 राइफलें चोरी होने का मामला सामने सामने आया है। बताया गया कि मुजफ्फर पर्रे जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद के सदस्य भी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और श्रीनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दूरदर्शन की 3 महिला कर्मचारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर के अपने सीनियर पर कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के लिए यौन शोषण का आरोप लगाया है। कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली इन महिलाओं का कहना है की कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ने के नाम पर इनके सीनियर ने इनका साथ यौन शोषण किया।
तमिलनाडु के मदुरै में बीते बुधवार को एक गर्भवती महिला को गलती से एचआईवी पॉजिटिव डोनर का ब्लड चढ़ा देने के चार दिन बाद ब्लड डोनर ने आत्महत्या कर ली। डोनर की मां ने कहा कि वह ठीक था लेकिन जब उसने न्यूज में देखा कि उसका खून एक गर्भवती महिला को चढ़ा दिया गया है तो उसने सोचा कि उसे अब जिंदा नहीं रहना चाहिए और उसने चूहे मारने वाला जहर खा लिया। आपको बता दें कि युवक के खून से महिला और उसका बच्चा भी एचआईवी पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद बुधवार को भी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
कोलकाता के साल्ट लेक में साल के आखिरी रविवार को हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया। साल्ट लेक क्षेत्र के स्थानीय निवासी यहाँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद लोग काफी खुश दिखे और ऐसे कार्यक्रम और भी ज्यादा आयोजित करने की अपील की।
भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने तीन तलाक बिल के संबंध में दिए गए एक बयान में कहा है की कांग्रेस हमें यह बिल राज्यसभा में पेश करने से नहीं रोक सकती है। स्वामी ने अपने बयान में यह भी कहा की राष्ट्रहित में इस बिल का पास होना जरुरी है और इसीलिए वो हर पार्टी से अपील करते हैं की इस बिल को पास करने में सहयोग दें।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर उन्मादी भीड़ ने सबसे पहले कुल्हाड़ी और पत्थरों से हमला किया था। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिस कार से सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लोगों ने उसमें भी आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर का निजी पिस्टल छीनकर उनको गोली मार दी।
गाजीपुर के नौनेरा क्षेत्र में शनिवार को पत्थरबाजी के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत को लेकर अब यूपी में सियासत भी गरम है। बुलंदशहर के बाद अब गाजीपुर में भीड़ द्वारा पुलिसकर्मी को निशाना बनाए जाने की घटना पर समाजवादी पार्टी चीफ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सदन हो या कोई अन्य मंच, सीएम योगी की एक ही भाषा है, 'ठोक दो।' यह घटना इसी का नतीजा है।
भारतीय रेलवे आर्टिफिशियल इटंलिजेंस वाले रोबोट की मदद से खामियों का पता लगाने की योजना बना रहा है। रोबोट को उस्ताद नाम दिया गया है और यह खामियों का पता लगाकर इजीनियर्स को उनकी जानकारी देगा। इसमें एचडी कैमरा और विभिन्न प्रकार के सेंसर्स हैं जो एक एप के जरिये नियंत्रित किया जाएगा। इसे सेंट्रल रेलवे की नागपुर डिवीज़न ने तैयार किया है।
The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...