प्रयागराज में इन दिनों भव्य कुम्भ मेले की धूम है। देश-विदेश से आये श्रद्धालू पवित्र त्रिवेणी संगम में प्रातः आस्था की डुबकी लेते नज़र आते है वहीं मंत्रोच्चारण की गूंज शांति एवं श्रद्धा को और मजबूत बनाती है। कंपकंपाती ठंड पर भक्ति की जीत को दिखाते हुए भारी भीड़ इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेले में हाज़री लगाने पहुँच रही है। 15 जनवरी. मकर संक्रांति. के साथ कुंभ मेले की शुरुआत हुई थी। यह आयोजन 04 मार्च. महाशिवरात्रि. तक चलेगा ।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2Mi5kMU
No comments:
Post a Comment