ज़मीनी पैदावार को बढ़ाने के लिए उम्दा किस्म के बीज़ का इस्तेमाल ज़रूरी है। पारंपरिक तरीके़ के बीज़ों के इस्तेमाल से किसानों को जितना लाभ मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता है। लिहाज़ा, किस तरह केबीज़ का उन्हें इस्तेमाल करना चाहिए, इसके प्रति किसानों में जागरूकता पैदा करने के मक़सद से तमिलनाडु के कोयंबतूर में एकसीड्स एग्ज़ीविशन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में इस इलाके़ के किसानों ने हिस्सा लिया और इससे होने वाले फ़ायदेसे संतुष्ट भी नज़र आए।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2Mj8ujB
No comments:
Post a Comment