दिल्ली के तीनों नगर निगमों के बीजेपी पार्षदों ने विधानसभा के सामने आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इन पार्षदों का आरोप है कि दिल्ली सरकार के बजट में नगर निगमों को मिलने वाली राशि में कटौती की गई है जिससे निगमों का कार्य कर पाना मुश्किल हो जाएगा। पार्षदों ने यह भी कहा कि केजरीवाल अस्पतालों की हालत सुधारने के खोखले दावे कर रहे हैं। बीजेपी पार्षदों का यह भी आरोप था कि दिल्ली सरकार द्वारा पैसे नहीं दिये जाने के कारण वे सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं जिससे अक्सर सफाईकर्मी हड़ताल पर चले जाते हैं और कूड़े की समस्या पैदा हो जाती है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2T5xO31
No comments:
Post a Comment