तमिलनाडु में पुडुकोट्टाई जिले के युनियन सेक्रेट्री ने कुछ महिलाओं को बुरी तरह पीटा। कहा जा रहा है कि इनमें से एक महिला एक मंदिर के सामने 20 सालों से दुकान चली रही थी, लेकिन सर्वानन नाम के यह नेता चाहते थे कि यह महिला दुकान छोड़ दे। इसी को लेकर सर्वानन ने पहले इस महिला को पीटा और फिर उसके बचाव में आने वाली अन्य महिलाओं पर भी थप्पड़ बरसाए। डीएमके नेता के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2H5UBEE
No comments:
Post a Comment