तमिलनाडु के सलेम में रहने वाले पद्मराजन, जो की 'इलेक्शन किंग' के नाम से मशहूर हैं, चुनावों में हार का एक ऐसा रेकॉर्ड बनाना चाहते हैं जिसे कोई ना तोड़ सके। आपको बता दें की पद्मराजन अब तक 199 बार चुनाव हार चुके हैं। इस बार भी पद्मराजन ने तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा सीट से अपना 200वां नामांकन पर्चा दाखिल किया है। पद्मराजन पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर थे और बाद में वह बिजनस करने लगे। उनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन वह देश के लगभग हर बड़े नेता के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2U3r1aJ
No comments:
Post a Comment