होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग राग और रंग में खो जाते हैं लेकिन गुलाल के दाम बढ़ने से रंग कुछ फीका नज़र आ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल गुलाल के दाम बढ़े हैं जिसका कारण इनपर जीएसटी लगाया जाना है। इनका कहना है कि रंगों की बिक्री में इस साल 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इसके पहले 5 फीसदी का वैट लगाया जाता था लेकिन अब 18 फीसदी जीएसटी लगाई गई है। पहले 100 ग्राम गुलाल की कीमत 10 रुपये होती थी लेकिन अब वहीं गुलाल 12-14 रुपये में मिलती है। महंगा होने के कारण गुलाल की बिक्री मेंकमी आई है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TjqBYl
No comments:
Post a Comment