जीरो स्क्रैप मिशन के तहत कबाड़ बेचकर पश्चिम रेलवे ने 537 करोड़ रुपये कमाकर एक नया रेकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि के साथ ही पश्चिम रेलवे ने उत्तर रेलवे के 403 करोड़ रुपये (2011-12) के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टेशनों और यार्ड में पड़े भंगार, लोहे के स्क्रैप और कबाड़ को खरीदने के लिए बाकायदा बोलियां लगती हैं। इन बोलियों से इस बार सबसे ज्यादा पैसे पश्चिम रेलवे ने कमाए हैं। पश्चिम रेलवे की सामग्री प्रबंधन टीम ने मिशन जीरो स्क्रैप के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में स्क्रैप आइडेंटिफिकेशन, मोबिलाइजेशन और विभिन्न रेलवे परिसरों में पड़े हुए स्क्रैप की बिक्री के लिए अभियान चलाया था।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2UkEdHn
No comments:
Post a Comment