एतिहाद एयरवेज़ के बोर्ड की बैठक है, जिसमें जेट एयरवेज़ में हिस्सेदारी को बनाए रखने को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस समय जेट एयरवेज़ में एतिहाद के 24 प्रतिशत शेयर हैं। एतिहाद के सीईओ टोनी डगलस ने नरेश गोयल ग्रुप को बोर्ड से हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने घाटे में चल रही जेट एयरवेज़ के लिये डगलस बैंकों से ज्यादा ऋण की मांग भी की है। ताकि उसे पटरी पर लाया जा सके। डगलस का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो एतिहाद जेट एयरवेज़ से बाहर निकल जाएगा।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WsyEUW
No comments:
Post a Comment