मलेशिया में बने दुनिया के सबसे ऊंचे जुड़वा टॉवर पेट्रोनास का प्रतिरूप बेंगलुरु में लगाया गया है. यह प्रतिरूप 90 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा है और बेंगलुरु के बिन्नी मिल ग्राउंड में चल रहे नैशनल ग्राहक मेले में तैनात किया गया है. इन्हें बनाने में एक महीने का वक्त लगा और 50 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. पेट्रोनास ट्विन टावर का प्रतिरूप देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2CG3L83
No comments:
Post a Comment