भारतीय सेना ने पहली बार हिममानव 'येती' की मौजूदगी को लेकर कुछ सबूत पेश किए हैं। इस संबंध में ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें बर्फ पर पैरों के बड़े निशान नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये निशान हिममानव 'येती' के हो सकते हैं। सेना के जन सूचना विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है,'पहली बार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टीम ने मकालू बेस कैंप के करीब 32x15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव 'येती' के पैरों के निशान देखे हैं।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2JaexHs
No comments:
Post a Comment