भारत की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक पंजाब मेल 1 जून को 107 साल पूरे कर रहा है। पंजाब मेल पहले पंजाब लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। आज़ादी के बाद इसका नाम बदल दिया गया। यह ट्रेन उस जमाने की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन थी। पंजाब मेल 1 जून, 1912 को चपहली बार चलाई गई। मुंबई के विक्टोरिया टर्मिनस से चलती थी। देश के बंटवारे के बाद इसका अंतिम स्टेशन फिरोज़पुर हो गया।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2IojRFx
No comments:
Post a Comment