दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए ATC टॉवर से आंशिक संचालन 15 जून तक शुरू हो जाएगा और अब उम्मीद है कि ये बेहतरीन एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर परिचालन के लिए 15 सितम्बर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। एटीसी टावर को अप्रैल में ही काम शुरू करना था, लेकिन एयरस्पेस में कंजेस्चन के चलते काम में देरी हुई। शुरुआत में नया एटीसी टावर पुराने टावर के साथ मिलकर पैरलेर काम करेगा। नए टावर से क्षमता में बढ़ोतरी होगी और अधिक आधुनिक प्रणाली काम करने लगेगी।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2IcIDrR
No comments:
Post a Comment