तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में स्थित पौराणिक बौद्ध स्थल में खुदाई के दौरान देश की सबसे बड़ी स्टक्को की मूर्ति मिली है। इतिहासकारों का मानना है कि यह मूर्ति जातक चक्र के किसी बोधिसत्व की है। इस स्टक्को मूर्ति की ऊंचाई 1.74 मीटर और चौड़ाई 35 सेंटीमीटर है और इसे मरम्मत और संरक्षण के लिए हैदराबाद ले आया गया है। इस बौद्ध स्थल पर सबसे पहले खुदाई वर्ष 1941 में ख्वाजा मुहम्मद अहमद द्वारा किया गया था। ताज़ा खुदाई 2 फरवरी को शुरू की गई थी और यह 15 मई तक जारी रहेगा।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2DC1DhR
No comments:
Post a Comment