28 मई को कुरुक्षेत्र जिले के झांसा गांव के इलाके में दो लोगों के चेहरे पर कालिख लगा और गले में जूतों की माला पहना परेड कराई गई। दोनों पर 13 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण के प्रयास के आरोप हैं ग्रामीणों से हत्थे चढ़े इन दोनों आरोपियों का यह विडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि झांसा गांव के चौकीदार ने इस घटना के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि दोनो आरोपी इस गांव के नहीं है और इनकी इस हरकत से झासा गांव का नाम बदनाम किया गया है
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2Xh8HIO
No comments:
Post a Comment