वायरल हो रहा विडियो तुर्की का है जहां एक 17 साल के लड़के ने दूसरी मंजिल पर लटकी बच्ची नाटकीय तरीके से बचाया। दरअसल 17 साल के अल्जीरियाई आप्रवासी लड़के ने 2 साल की एक बच्ची दोहा को खिड़की पर लटके देखा। सिरियन बच्ची खेलते-खेलते अपने घर की खिड़की पर आ गई थी जब उसकी मां घर में खाना बना रही थी। खतरनाक तरीके से लटक रही मासूम को नीचे खड़ा लड़का देखता रहा। जैसे ही बच्ची गिरी उसने उसे लपक लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में बच्ची को खरोंच तक नहीं आई।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2NlwN4r
No comments:
Post a Comment