तेलंगाना के डिप्टी स्पीकर T पद्मा राव गौड़ का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस विडियो में पद्मा राव सिकंदराबाद में बोनालु उत्सव के दौरान ड्रम बजाते हुए एक लड़के के मुंह में 500 रुपये के नोट ठूंसते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक नेता अक्सर जनता के सामने अपने धन और बाहुबल की नुमाइश करते रहे हैं, लेकिन, उनका यह कृत्य एक छोटे बच्चे की तरफ उनकी असंवेदनशीलता का एक उदाहरण है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बंदूकों के साथ नाच रहे BJP के एक MLA का विडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2MqMXYi
No comments:
Post a Comment