वैसे तो बारिश के बाद जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या किसी भी शहर में आम बात है पर पुणे में बारिश के बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जो पहले शायद ही किसीने कही पर देखा होगा। पुणे में भारी बारिश के बाद एक नाला ओवरफ्लो करने लगा जिसमे से जिन्दा मछलियां बाहर आती दिखाई दी। फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने वहां पर मछलियां पकड़ने में जरा भी देर नहीं की और कुछ लोग तो जाल की मदद लेकर भी मछली पकड़ते दिखे।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2OvqmfX
No comments:
Post a Comment